बुधवार, 30 अप्रैल 2025

हारना

 हारना 


एक दुःख यह होता है 
जब  स्वयं तुम हारते हो
इस सच के बावजूद कि
किसी का भी हारना
उसका सिर्फ अकेले का ही हारना नहीं होता !

उससे भी बड़ा 
दूसरा दुःख वह होता है 
कि तुम्हारा कोई अपना हारता है 
और तुम उसे सिर्फ देखते रहने के लिए 
विवश होते हो
कुछ कर ही नहीं पाते !
अपनी सामर्थ्य के कम पड़ जाने के 
पराजित अहसास के साथ 
मलते हुए हाथ.....

वैसे तो मैं 
एक सफल और सुखी प्राणी ही कहा जाऊंगा 
लेकिन मेरी असफलता 
मेरा अभिशाप यह है कि 
मुझे अपनों की चतुर्दिक हार में विचलित 
दुःखी और बेचैन कर रखा है।

@रामप्रकाश कुशवाहा 
03/01/2025