स्वाधीनता दिवस पर इस बार मैं कुछ नहीं बोला सिर्फ दूसरों का देशराग सुनता रहा न बोलने का एक कारण यह भी था कि मुझे जनतंत्र और गणतंत्र के शब्दार्थ में और व्यवहार में अंतर लग रहा है .गण समूह वाची संज्ञा है .यदि हमारा गण तंत्र दल -तंत्र या समूह तंत्र होने का अर्थ वहन कर रहा हो तो सही ही है ..हम सिर्फ अपना मत ही जन या व्यक्ति के रूप में देते हैं जबकि पूरा राजनीतिक प्रशासनिक ढांचा गण अर्थात समूह वाद को बढ़ावा देता है .पिछले आम चुनाव में मत पार्टी को ध्यान में रखकर दिए गए थे और इस आम चुनाव में सिर्फ मोदी यानि एक व्यक्ति को ध्यान में रखकर .इसका मतलब यह हुआ कि जनता नें सांसदों के गुणदोष पर ध्यान ही नहीं दिया .ऐसा ही लगभग कांग्रेस और दूसरी पार्टियाँ भी करती हैं .वे जनसेवा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला कोई सर्वे नहीं करती हैं .प्रत्याशी बनने की योग्यता का आधार किसी प्रतिष्ठित नेता का पूर्व परिचित होना है .बड़े नेता जनसेवा के आधार पर नहीं बल्कि चाटुकारिता और स्वामिभक्ति के आधार पर लोगों को टिकट दिलाते रहते हैं .इन्ही तथ्यों के आधार पर मैं अपने देश की व्यवस्था को जनतांत्रिक नहीं बल्कि गणतांत्रिक मानता हूँ .इस बिंदु पर आपका क्या ख्याल है !
जीवन का रास्ता चिन्तन का है । चिन्तन जीवन की आग है तो विचार उसका प्रकाश । चिन्तन का प्रमुख सूत्र ही यह है कि या तो सभी मूर्ख हैं या धूर्त या फिर गलत । नवीन के सृजन और ज्ञान के पुन:परीक्षण के लिए यही दृष्टि आवश्यक है और जीवन का गोपनीय रहस्य । The Way of life is the way of thinking.Thinking is the fire of life And thought is the light of the life. All are fool or cheater or all are wrong.To create new and For rechecking of knowledge...It is the view of thinking and secret of life.
शनिवार, 15 अगस्त 2015
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
अभिनव कदम - अंक २८ संपादक -जय प्रकाश धूमकेतु में प्रकाशित हिन्दी कविता में किसान-जीवन...
-
संवेद 54 जुलार्इ 2012 सम्पादक-किशन कालजयी .issn 2231.3885 Samved आज के समाजशास्त्रीय आलोचना के दौर में आत्मकथा की विधा आलोचकों...
-
पाखी के ज्ञानरंजन अंक सितम्बर 2012 में प्रकाशित ज्ञानरंजन की अधिकांश कहानियों के पाठकीय अनुभव की तुलना शाम को बाजार या पिफर किसी मे...