बाइबिल में लिखा है कि स्वर्ग का वर्जित फल खाने के कारण ही एडम और ईव स्वर्ग के राज्य से ईश्वर द्वारा निकाल दिये गए थे। इस मिथक में वर्जना एवं अनुशासन के महत्व को भी महिमामन्डित किया गया है। मानव जाति में प्राचीन काल से प्रचलित अधिकांश वर्जनाओं का सम्बन्ध प्रकृति के अनुशासनों से है।
। आज भी मानव जाति वर्जनाओं को तोड़ती हुई,अपने ही हाथों अपने पर्यावरण का विनाश करती हुई स्वयं को उत्तराधिकार में प्राप्त पर्यावरण के स्वर्ग से बाहर कर रही है।अपने ही स्वर्ग से निकाली जा रही है।
। आज भी मानव जाति वर्जनाओं को तोड़ती हुई,अपने ही हाथों अपने पर्यावरण का विनाश करती हुई स्वयं को उत्तराधिकार में प्राप्त पर्यावरण के स्वर्ग से बाहर कर रही है।अपने ही स्वर्ग से निकाली जा रही है।