सोमवार, 19 नवंबर 2018

हंसता हुआ बाज़ार

समकालीन काव्यधारा के महत्वपूर्ण कवि आदरणीय रामप्रकाश कुशवाहा जी का सद्य प्रकाशित काव्य संग्रह ' हँसता हुआ बाज़ार' उत्तरआधुनिकता से उपजे बाज़ारवाद की स्थितियों के खतरे से आगाह ही नहीं करता वरन औपनिवेशिक मूल्यों की गहन पड़ताल भी करता है ।
वैचारिक और मनोवैज्ञानिक धरातल पर बेहद गंभीर रचनाओं को लेकर यह काव्य संग्रह आज की कविताओं से इतर हमें सोचने के लिए विवश करेंगी।
जल्द ही मेरी विस्तृत प्रतिक्रिया इस काव्य संग्रह पर आएगी ।
डॉ  शिव कुशवाहा शिव